वसीम जाफर विवाद में फंसे तो कुंबले के बाद इरफान पठान आए सपोर्ट में, बोले- दुर्भाग्य है कि ..

उत्तराखंड क्रिकेट टीम संघ से मतभेद होने कि वजह से कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वसीम जाफर ने प्रदेश संघ के सचिव आरो’प को खारि’ज कर दिया है। उन्होंने टीम मै म’जह’ब के आधार पर चयन कि कोशिश की।

भारत के लिए 31 टेस्ट खेल चुके जाफर ने कहा कि टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के उत्तराखंड सचिव महिम वर्मा के आ’रो’पों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है। इं आ’रोप को लेकर जाफर ने ट्विट भी किया है । जाफर के ट्विट करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच और लीग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी जाफर का स’पोर्ट किया है।

wasim jaffar anil kumble

कुंबले ने अपने ट्विट में लिखा कि वसीम मैं तुम्हारे साथ हूं। इसके बाद इर’फान प’ठान ने भी ट्विट किया। इरफा’न ने ट्विट करते हुए लिखा कि दुर्भा’ग्य हैं कि तुम्हे ये सब बता’ना पढ़ रहा है।।

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बना चुके जाफर ने इन आरोप को भी खा’रिज के दिया है कि टीम के अभ्यास सत्र में को मोलवियो कों लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि बायो बबल में मौल’वी आए और हमने नमा’ज पढ़ी।

wasim jaffar

मैं आपको बताना चाहता हूं कि मौल’वी, मौ’लाना जो देहरा’दून में शि’विर के दौ’रान तो या तीन जु’म्मे आए थे। उन्हे मैने न’हीं बुलाया था। उन्होंने कहा हम रोज न’माज क’मरे में ही पढ़ा करते थे लेकिन ‘जु’म्मे कि न’माज मिलकर पढ़ते थे।

Leave a Comment