हाल में वर्षों में ट्रिनबेगो नाईट राइडर्स की सफलता का मुख्य कारण रहे बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन है। पिछले तीन सीजनों में पावरप्ले केदौरान उनकी इकोनॉमी महज 5.56 की रही है। इस दौरान 100 से अधिक गेंद फेकने वाले गेंदबाजो में सुनील नारायण, मुजीब उर रहमान और
मोहम्मद नबी की इकोनोम अकील से बेहतर है।टी 20 विश्व कप के पहले फेबियन एलेन के चो’टि’ल होने के बाद अकील को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया था। उसके साथ ही उन्हें नईगेंद से गेंदबाजी करने की जिमेमदरी सौपी गई।इस चुनोती को दोनों हाथों से स्वीकार करते हुए
अकील ने रन रोक के के साथ साथ विकेट चटकने शुरू कर दिया। अबु धाबी टी 20 लीग में दिल्ली बुक्स के लिए खेलते हुए अकील ने क्रिकइन्फो से कहा सबसे पहले तो मैं बता दू कि पावर प्ले में गेंदबाजी करने बहुत कठिन है क्योकि केवल दो खिलाडी सीमा रेखा पर होते है।
लेकिन यह बात भी सच है कि यह एक अलग चुनोती है।मैंने खुशी खुशी इसको स्वीकार भी किया है। आप खर्च करोगे और कई मौकेपर आपको मार भी पड़ेगी। अगर आपके पास केवल दो खिलाड़ी सीमा रेखा पर है तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि

अगर बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाना चाहता है तो उसे उन पर दो खिलाड़ियों के आस पास गेंद को मारना पढ़े। आपको बता दे कि टी 20 विश्व कप से पहले अकील बतौर नेट गेंदबाज कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा थे।