सऊदी अरब ( saudi arab ) में हरसाल हाजी हज ( Hajj ) करने के लिए जाते है । इसके अलावा वहाँ की मशहूर खजूर और आबे जमजम ( abe zamzam water ) का पानी हमेशा अपने साथ भी लाते है। अरब में हज ( hajj )के समय हर साल ही यह वहां लाखो की तादाद में जाने वाले यात्रीयों की जल की आवश्यकता भी यही कुआ पूरी करता है
सऊदी अरब के एक प्रसिद्ध और प्राचीन यह कुआं है। जिसका नाम आबे जमजम ( abe zamzaam) है । इसका पानी कभी सूखा है और न ही खराब भी हुआ है। सऊदी arab में हज शुरू होने वाला है क्योंकि रमजान का महीना भी कुछ ही दिनों मे शुरू होने वाला है ।

शेख अल सुदेस ने जमजम पानी की बोतलों का वितरण शुरू करने के लिए कहा है । जमजम zamzam water का वितरण किंग अब्दुल्ला परियोजना से फिर से शुरू होगा ।उन्हीने कहा है कि रमजान ramzan 2021 के महीने शुरू होने वाला है । इसलिए पानी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तैयारी के साथ ही इस परियोजना शुरू की गई है।
उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन 1:00 बजे से रात को 9 बजे तक जमजम ( zam zam water well )पानी वितरण किया जाएगा। कोरोना वायरस के सभी इतिहाती उपायों को बरतने के लिए भी उन्होंने कहा है।

समिति ने सऊदी saudi प्रेस एजेंसी द्वारा किए गए एक बयान में कहा है कि जमजम पानी की बोतलों को परियोजना मुख्यालय से हिपरमार्केट और सुपर स्टार से एकत्र भी किया जा सकता है।