आज के दौर में मुस्लिम महिलाओं ने भी हर क्षेत्र और हर शहर में अपने परिवार के साथ साथ ही एक कौम का नाम रोशन कर रही है।मुम्बई की रहने वाली बहुत ही मिडायम क्लास से ताल्लुक रखने वाली एक मुस्लिम बेटी जरीन यूसुफ ने सिएट इंटर मीडियम
परीक्षा में टॉप किया है और अपने परिवार का नाम रोशम किया है।आपको बता दे कि इंटर मिडीएड ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटर मीडियम ओल्ड कोर्स को न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जैसे ही आए मुम्बई की रहने वाली जरीन यूसुफ की खुशी का कोई

ठिकाना ही नही रहा। उन्होने इस स्थान को नम्बर 10 मे नही बल्कि नम्बर 1 पर अपना नाम भी पाया है।इनके अलावा नम्बर 2 पर चेन्नई के रहने वाले अजित और नम्बर तीसरे पर पल्लकड के सिद्धार्थ मेमन आर ने अपनी सफलता को हासिल किया है।
ऐसे में इस परीक्षा में उन्होंने साल 2020 में परीक्षा दी थी। बता दे कि सीए फाउंडेशन और इंटर नवंबर 2020 परीक्षा में भाग लेने वाले अपना रिजल्ट घोषित करने के साथ साथ ही वह जरीन यूसुफ को 10 हजार की इनामी रकम भी घोषित की है।

बता दे कि जरीन ने दसवीं की परीक्षा को उर्दू से किया है।पटेल हाई स्कूलऔर 12 वी परीक्षा अब्दुल्ला पटेल स्कूल से अंग्रेजी माध्यम से ग्रेजुएशन भांडुप टी एबी कॉलेज और एम कॉम मुम्बई यूनिवर्सिटी से पास किया है।इनके पिता एक मेकेनिक है